देवरिया

घने कोहरे में अनियंत्रित हुई पिकअप, तेज आवाज के साथ खंभे से टकराकर ऊपर चढ़ी…बाल बाल बचा ड्राइवर

देवरिया में घने कोहरे की शिकार एक पिकअप हो गई, संयोग ठीक रहा की कोई जनहानि नहीं हुई। भागलपुर पुलिस चौकी के पास हुई इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों ने काफी मेहनत के बाद ड्राइवर जा रेस्क्यू किया।

देवरियाJan 03, 2025 / 09:19 pm

anoop shukla

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र में भागलपुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गई, अचानक हुई तेज आवाज से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए, चौकी में बैठे पुलिसकर्मी और राहगीर मौके पर पहुंचकर किसी तरह ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाले।
यह भी पढ़ें

E वेरीफिकेशन होते ही खुला बिहार के अभ्यर्थी का फर्जीवाड़ा…डॉक्यूमेंट में कर रखा था बड़ा हेरफेर

अनियंत्रित पिकअप तेज आवाज के साथ खंभे से भिड़ी

जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी नशीम अपनी पिकअप में टमाटर लेकर कुशीनगर जा रहे थे। जैसे ही वह भागलपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, घना कोहरा होने के कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गई। इस दौरान हुए तेज आवाज से लोग घरों से बाहर निकल गए। उस समय भागलपुर चौकी पर मौजूद चौकी इंचार्ज डॉ. महेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखे को ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने लोगों के सहयोग से काफी प्रयास से पिकअप का दरवाजा काटकर किसी तरह चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में चालक गाड़ी में फंस गया था। पुलिसकर्मियों ने उसे निकालकर भागलपुर सीएचसी भेजा, संयोग ठीक रहा की कोई जनहानि नहीं हुई।

Hindi News / Deoria / घने कोहरे में अनियंत्रित हुई पिकअप, तेज आवाज के साथ खंभे से टकराकर ऊपर चढ़ी…बाल बाल बचा ड्राइवर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.