scriptतंत्र-मंत्र का खेल…बेटे की सलामती के लिए मामा,मामी ने अपनी ही भांजी की दे दी बलि | The game of Tantra-Mantra… For the safety of their son, the uncle and the aunt sacrificed their own niece | Patrika News
देवरिया

तंत्र-मंत्र का खेल…बेटे की सलामती के लिए मामा,मामी ने अपनी ही भांजी की दे दी बलि

देवरिया में भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव का है। 27 नवंबर की सुबह खून से लथपथ बच्ची का शव गांव के बाहर मिला। शव अरहर के खेत से सटे मक्के की डंठलों के बीच छिपाया गया था। SP देवरिया ने इस हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया।

देवरियाDec 02, 2024 / 10:47 pm

anoop shukla

देवरिया में एक मामा और मामी ने तंत्र-मंत्र के बहकावे में आकर अपनी भांजी की बलि चढ़ा दी। आरोपी मामा-मामी का दावा है कि देवी मां ने सपने में आकर नाबालिग बच्ची की बलि देने का आदेश दिया था, जिससे उनका बेटा स्वस्थ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

जालसाज गैंगस्टर…नौकरी के नाम पर युवती से ऐंठ लिए एप्पल, आईंफोन…अब दे रहे हैं धमकी

शादी समारोह में गई थी बच्ची, सन्नाटे में दी गई बलि

बता दें कि 27 नवंबर को भटनी थाना क्षेत्र के डेहरा डाबर गांव में बच्ची का अर्धनग्न शव मिला। शव पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे। मृतका, भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौरा गांव की निवासी थी। बच्ची अपने पिता के ननिहाल शादी समारोह में दादी के साथ आई थी। शादी वाले दिन बच्ची खेलते हुए आरोपी मामा शेषनाथ यादव और मामी सविता यादव के पास पुराने घर चली गई। दोनों ने बच्ची को बहला-फुसलाकर वहां रोक लिया। सन्नाटा होने पर उन्होंने बच्ची की बलि दे दी।

बच्ची का शव मिलने से सनसनी, पांच जगह पर चाकू से वार

बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास से एक शाल और जेंट्स बनियान बरामद की।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के पेट, सीने, ललाट, और हाथ समेत पांच जगहों पर चाकू से वार की पुष्टि हुई। इन घावों से खून निकालकर तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया पूरी की गई। वही लाश के पास बरामद कपड़ों में शाल मामी सविता की और बनियान मामा शेषनाथ यादव की निकली।

पूछताछ में मामा, मामी ने कबूला हत्या का जुर्म

पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या के बाद खून से सने कपड़े और चाकू को घर के छज्जे पर छुपा दिया गया था।मामी सविता ने यूट्यूब के माध्यम से तंत्र-मंत्र की जानकारी जुटाई।उसने बताया कि सपने में देवी मां ने कहा कि नाबालिग बच्ची की बलि से उनका मानसिक रोगी बेटा स्वस्थ हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने शादी के बहाने उन्होंने बच्ची को बलि के लिए चुना।चाकू से वार कर उसके खून का उपयोग किया।

SP देवरिया

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को तंत्र-मंत्र की जानकारी देने वाला कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं था।

Hindi News / Deoria / तंत्र-मंत्र का खेल…बेटे की सलामती के लिए मामा,मामी ने अपनी ही भांजी की दे दी बलि

ट्रेंडिंग वीडियो