देवरिया

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर SP रेलवे ने शुरू किया निरीक्षण अभियान, यात्रियों की सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान

महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए SP रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने औचक निरीक्षण कर देवरिया सदर स्टेशन के रेलवे थाने का निरीक्षण किए। इस दौरान सुरक्षा और यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार का निर्देश दिए।

देवरियाDec 19, 2024 / 06:26 pm

anoop shukla

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का एसपी संदीप कुमार मीना ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ अपराधों के बारे में जानकारी लिया। महाकुंभ को लेकर तैयारियों को जायजा लिया। लम्बित विवेचना को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

प्रभात के अंतिम संस्कार में अजय राय का विरोध…”अजय राय वापस जाओ, हत्यारा पार्टी वापस जाओ के लगे नारे”

जीआरपी थाने का किए निरीक्षण

एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर व आरक्षी बैरक, मेंस व आवास, थाना हवालात एवं मालखाना का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में अपराध रजिस्टर नम्बर 4, वाहन स्टैण्ड सत्यापन रजिस्टर, कुली, वेण्डर रजिस्टर, सफाई कर्मी रजिस्टर, एचएस इण्डेक्स, फ्लाईशीट रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए उसके रख-रखाव के बारे में मातहतों के पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान मालखाना रजिस्टर एवं माल मशरूका रजिस्टर में अंकित प्रविष्टियों के अनुसार सभी माल मुकदमाती वर्षवार तरतीबवार पूर्ण पाया गया।

महाकुंभ मेला 2025 के दृष्टिगत दिए निर्देश

एसपी ने कहा कि महाकुम्भ मेला 2025 के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे स्टेशन देवरिया सदर पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी विनोद कुमार राय एवं प्रभारी आरपीएफ पोस्ट देवरिया निरीक्षक आस मोहम्मद व पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दिया। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियो, बस्तुओ की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया।

सीसीटीवी किए जाएं दुरुस्त, स्टेशन पर सक्रियता तेज हो

कुम्भ मेला के दौरान होने वाली सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत जहरखुरानी व अन्य कोई घटना न घटित होने पाए स्कोर्ट कर्मियों एवं प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों को भली-भांति ब्रीफ कर लगातार लाउड हेलर से एलाउन्स कराकर जागरूक करने के लिए कहा।ट्रेनो में चलने वाले स्कोर्ट कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने एवं रात्रि में ट्रेनो के आउटर पर पहुँचने पर टार्च जलाने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन देवरिया सदर पर रेल विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर महत्वपूर्ण जगह चिन्हित कर सीसीटीबी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय, आरपीएफ के प्रभारी आस मोहम्मद, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर यादव, मुख्य आरक्षी मायाशंकर चौबे, मुख्य आरक्षी अमित कुमार तिवारी एवं आरक्षी सीसीटीएनएस, आरक्षी अजीत कुमार एवं महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी गुन्जन सिंह मौजूद रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / महाकुंभ की तैयारियों को लेकर SP रेलवे ने शुरू किया निरीक्षण अभियान, यात्रियों की सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.