देवरिया

देवरिया में मथुरा-छपरा ट्रेन से उठा धुंआ, यात्रियों में अफरा-तफरी …ऐसे पाया गया काबू

सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे बैतालपुर और गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के बीच पोखरभिंडा के नजदीक 22531 अप छपरा मथुरा एक्सप्रेस पहुंची। तभी जनरल कोच से धुंआ उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

देवरियाDec 16, 2024 / 02:49 pm

anoop shukla

सोमवार की सुबह लगभग करीब 7.20 बजे बिहार प्रांत के छपरा से चलकर मथुरा को जाने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस देवरिया रेलवे स्टेशन से गुजरी। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अभी बैतालपुर-गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के बीच पोखरभिंडा गांव के समीप पहुंची थी कि ट्रेन के जनरल बोगी के ब्रेक से धुंआ उठने लगा।
यह भी पढ़ें

बस्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, चीख पुकार से हड़कंप…कई बच्चे घायल

ट्रेन से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी

ट्रेन से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही लोको पायलट व गार्ड को हुई उन्होंने ट्रेन रोक दिया। यात्रियों एवं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से धुंआ पर काबू करने का प्रयास किया गया। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।काफी मेहनत के बाद उठ रहे आग पर काबू पाया जा सका। जिससे एक बड़ा हादसा टला।

आग कंट्रोल होते ही यात्रियों ने ली राहत की सांस

आग कंट्रोल होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य के तरफ पुन: रवाना हो सकी। स्टेशन अधीक्षक भरत कुमार ने बताया कि बताया कि ब्रेक में धुंआ उठने के चलते ट्रेन रुकी हुई थी। लोक पायलट व गार्ड ने उसे ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / देवरिया में मथुरा-छपरा ट्रेन से उठा धुंआ, यात्रियों में अफरा-तफरी …ऐसे पाया गया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.