देवरिया

देवरिया में युवक की हत्या से सनसनी, पार्टी के बहाने ले जाकर चाकुओं से गोदा

देवरिया में नए साल की पार्टी के बहाने युवक को घर से बाहर ले जाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक के हत्या की खबर फैलते से एक बार फिर जिले में सनसनी फैल गई। सूचना पर SP देवरिया विक्रांत वीर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए।

देवरियाJan 04, 2025 / 10:43 pm

anoop shukla

देवरिया में फिर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। यहां शुक्रवार की रात बनकटा जगदीश में पार्टी के बहाने घर से बुला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर दो नामजद सहित तीन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया।सूचना पाकर एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़…एंबुलेंस और आपदा विभाग की गाड़ियों से अफरातफरी

पार्टी के बहाने युवक को घर से बुलाकर ले गए

जानकारी के मुताबिक श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा जगदीश निवासी शिवजी राजभर नलजल योजना में प्राइवेट पाइप फिटर का काम करता है। वह तीन दिन पहले घर आया था। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उनके गांव के ही रहने वाले नंदन व एक अन्य युवक नया साल की पार्टी मनाने के लिए घर से बुलाकर के गए।
यह भी पढ़ें

गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…दो बाईकों की आमने–सामने भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

घर से कुछ दूर ही चाकुओं से गोदा हुआ शव मिला

शुक्रवार की देर शाम शिवजी घायल अवस्था में गांव के दक्षिण तरफ रोड पर पड़ा हुआ मिला, उसके शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले।ग्रामीणों के शोर करने पर परिजन पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में पहुचने के बाद वहां के चिकित्सकों ने शिवजी को मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे SP, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

सूचना पर एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से जानकारी ली। मामले में मृतक के भाई जनक कुमार राजभर की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नंदन व चंदन सहित तीन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी नंदन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही हत्या की वजह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में युवक की हत्या से सनसनी, पार्टी के बहाने ले जाकर चाकुओं से गोदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.