भाजपाइयों में असंतोष
भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर लाठियां बरसवाने वाले अधिकारी को निलंबन समाप्त कर थाने की कमान सौंपे जाने से भाजपाइयों में भी असंतोष है। यादव की तैनाती ने सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अन्दरूनी तौर पर हंगामा बरपा दिया है। बताते चलें कि पहली दिसंबर को नगर निकाय चुनाव को मतगणना के दिन पानी लेने बाहर जा रहे भाजपा की युवा शाखा के एक नेता से गेट पर खड़ा एक पुलिस कर्मी उलझ गया था। पुलिसकर्मी द्वारा पास छीनकर फाड़ दिए जाने के बाद जब उसका विरोध हुआ तो सदर कोतवाल के निर्देश पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था, जिससे मचे भगदड़ में पुलिस ने पत्रकारों की गैलरी में भी घुसकर दो पत्रकारों सहित वकीलों को भी अपना निशाना बनाया था । एक पत्रकार का तो इस लाठीचार्ज में सर तक फूट गया था । और तो और बाद में घटना के दिन ही देर रात पुलिस से उलझने वाले भाजपा के दो नेताओं पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था । घटना के बाद मचे हो हल्ले को शान्त कराने के दृष्टिकोण से गोरखपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने मौके का निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की । साक्ष्य के रुप मे वीडियो फूटेज देखने के बाद कोतवाल राय साहब यादव को घटना का दोषी मानते हुए निलम्बित करने के साथ ही क्षेत्रीय सीओ को स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
इनपुट : सूर्य प्रकाश राय