देवरिया

देवरिया में “ऑपरेशन प्रहार”…वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से शराब की खेप बरामद

देवरिया में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक से तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।

देवरियाJan 10, 2025 / 06:19 pm

anoop shukla

देवरिया जिले के सुरौली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक ट्रक से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। SP देवरिया विक्रांत वीर ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

प्रसिद्ध मंदिर के सामने ही होटल में चल रहा था गंदा धंधा, कमरे खुलते ही अवाक हुई पुलिस

वाहन चेकिंग में 40 पेटी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

शुक्रवार को सुरौली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पम्प सरौरा मोड़ मझगांवा के पास से एक ट्रक UP54 T 3893 में शराब की पेटी तस्करी कर ले जाई जा रही है। पुलिस ने छापेमारी कर 40 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ नितेश कुमार यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी पिपराटोला टोला बलुआं थाना डोरीगंज जनपद छपरा (बिहार) और दूसरा बिट्टू कुमार यादव पुत्र लालबाबू यादव निवासी कसदेयर पुर्वी बलुआँ थाना डोरीगंज जनपद छपरा (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।

बरामद शराब की कीमत 2.65 लाख

शराब की पेटी में पुलिस ने 15 पेटी ओल्डमान्क व 25 पेटी ऑफिसर चॉइस बरामद की, उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 2.65 लाख रुपये है। तस्करी कर रहे बरामद वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह थाना सुरौली, उप निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी, कांस्टेबल रामनिवास यादव, मनीष यादव और दीपक मौर्या रहे।

Hindi News / Deoria / देवरिया में “ऑपरेशन प्रहार”…वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से शराब की खेप बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.