देवरिया

काम का समय पूछने पर महिला सफाईकर्मी भड़की, प्रधान को चप्पलों से पीटी

देवरिया में हैरान करने वाला मामला आया है, यहां दबंग महिला सफाईकर्मी ने प्रधान को चप्पलों से सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि प्रधान से उससे काम पर आने का समय पूछ लिया। फिलहाल महिला सफाईकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देवरियाNov 27, 2024 / 10:20 am

anoop shukla

देवरिया में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान की चप्पल से पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर महिला सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।वहीं, विभाग ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है।दूसरी तरफ आरोपी सफाईकर्मी शीला देवी ने भी ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह के खिलाफ थाना बघौचघाट में छेड़खानी व मारपीट की तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि प्रधान के अटेंडेंस रजिस्टर में साइन नहीं करने से महिला नाराज थी।
यह भी पढ़ें

देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा…बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ADPRO बोले

इस पूरे मामले में ADPRO श्रवण चौरसिया ने बताया कि एक प्रकरण सामने आया है जिसमें महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पलों से पीटा है। ADO पंचायत से जांच कराई गई। जांच के उपरांत ADO पंचायत ने पाया कि यह बात सत्य है और महिला सफ़ाईकर्मी ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध आचरण किया था, जिसे प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CM योगी का तोहफ़ा…महाकुंभ 2025 में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी 2100 बसें

प्रधान द्वारा की गई शिकायत से नाराज थी महिला सफाईकर्मी

जानकारी के मुताबिक देवरिया के विकासखंड पथरदेवा अंतर्गत ग्राम नेरुआरी में दो सफाईकर्मी की तैनाती थी। जिसमें शीला नाम की एक महिला सफाईकर्मी भी है। आरोप है कि शीला समय से ड्यूटी पर नहीं आती है। जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह ने उच्च अधिकारियों से की तो शीला नाराज हो गई।

ड्यूटी की टाइमिंग पूछने पर प्रधान को चप्पलों से पीटी

महिला सफाईकर्मी 22 नवंबर को ग्राम प्रधान के घर अपना पे रोल सिग्नेचर कराने पहुंच गई। इस पर प्रधान ने ड्यूटी के बारे में पूछा, आरोप है कि ये सुनते ही महिला सफाईकर्मी शीला आग बबूला हो गई और चप्पल निकालकर ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। यह घटना प्रधान के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इस पूरे मामले से विभाग को अवगत कराया और थाना बघौचघाट में लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, विभाग ने सफाईकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / काम का समय पूछने पर महिला सफाईकर्मी भड़की, प्रधान को चप्पलों से पीटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.