देवरिया

बलिदानी आशुतोष का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरिया, परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के मइलौटा गांव निवासी आशुतोष मिश्रा राजस्थान के बीकानेर में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए थे। शुक्रवार को दोपहर में बलिदानी का पार्थिव शरीर देवरिया स्थित पैतृक गांव पहुंचा।

देवरियाDec 20, 2024 / 05:03 pm

anoop shukla

राजस्थान के बिकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नार्थ कैंप में तोप अभ्यास के दौरान गोला फटने से सेना के जवान आशुतोष मिश्र बलिदान हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को करीब पौने दो बजे उनके पैतृक गांव देवरिया के मईलौटा पहुंचा तो वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।
यह भी पढ़ें

देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल, कई इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों की हुई नई तैनाती

आशुतोष मिश्र अमर रहे के नारों से गूंजा क्षेत्र

क्षेत्र में चारो तरफ शोक का माहौल छा गया। हर तरफ आशुतोष मिश्र अमर रहे के नारे गूंजने लगे। गांव में पहले से मौजूद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एसडीएम अंगद यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी परिवार के लोगों को सांत्वना देते रहे।बलिदानी के बड़े भाई अरविंद मिश्र, पत्नी अनीता देवी, बेटा सत्यम व बेटी ज्योति व उनके चाचा तथा परिवार के अन्य सदस्यों को रोते-रोते बुरा हाल है।बलिदानी आशुतोष बीते 5 दिसंबर को परिवार के साथ गांव थे। 12 दिसंबर को गांव से राजस्थान निकले जहां यह दुखद घटना हो गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / बलिदानी आशुतोष का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरिया, परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.