देवरिया. देश 70 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । देश और प्रदेश की राजधानियों से एक बार फिर विकास की नई गाथा गढ़ी जाएगी लेकिन सही मायनों में विकास की किरणें सुदूर गाँवों तक नही पहुँच सकी हैं । जिले के रुद्रपुर विधानसभा के विकास पर नजर डालें तो कुछ ऐसा ही दिखता है । 2011 की मतगणना के अनुसार 4,39,763 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में साक्षरता का प्रतिशत अपेक्षाकृत नही बढ़ सका । सरकारी आंकड़ों की माने तो तहसील क्षेत्र में 59त्न पुरुष तो 49त्न महिलाएँ ही साक्षर घोषित हैं लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही नजर आता है । यहाँ स्थित भगवान शिव की एक प्राचीनतम मन्दिर श्री दुघदेश्वर नाथ के नाम में काफी मशहूर है ,इससे रुद्रपुर की अलग पहचान है । रुद्रपुर से सटे राजा सतासी राज का पुराना किला आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है ।