देवरिया

तिजोरी सहित लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ले गए, थाने से कुछ ही दूर पर हुई चोरी से हड़कंप

देवरिया में आभूषण की दुकान में रविवार की रात चोरों ने शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाने के पास हुई इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

देवरियाNov 18, 2024 / 03:46 pm

anoop shukla

देवरिया के गौरी बाजार में दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर दो लाख रुपए के आभूषण और नकदी लेकर चलते बने। नकदी समेत चोर तिजोरी भी उठा ले गए। सोमवार की सुबह दुकान का शटर खुला देखकर मकान मालिक ने दुकानदार को इसकी सूचना दी। चोरी करते नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से चोरी के बाबत पूछताछ की। आभूषण की दुकान थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें

डीजे बजाने से मना करने पर धारदार हथियार से युवक की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

शटर तोड़ दुकान में घुसे नकाबपोश चोर

जानकारी के मुताबिक जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पथरहट गांव निवासी शिवम वर्मा पुत्र संजय वर्मा नगर के बस स्टेशन रोड वार्ड संख्या 8 में किराए की दुकान में करीब चार सालों से आभूषण की दुकान खोल रखे हैं। रविवार देर रात दुकान के शटर का ताला तोड़ नकाबपोश चोर दुकान में घुस गए। जेवर और नकदी समेत अलमारी उठा कर लेते गए।

तिजोरी सहित लाखों के जेवर और नगदी हुए चोरी

सोमवार सुबह सोकर उठे मकान मालिक ने दुकान का शटर खुला देखा तो इसकी सूचना दुकानदार को दी। दुकानदार ने बताया कि उसकी तिजोरी में सोने-चांदी के एक लाख का बंधक जेवर, एक लाख का आभूषण बेचने के लिए और 28 हजार नकदी रखा था। नकाबपोश चोर तिजोरी समेत उठा ले गए। दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नकाबपोश चोर चोरी करते हुए कैद हो गए हैं।

थाने से चंद कदम ही दूर है दुकान, सीसीटीवी से चोरों की तलाश

आभूषण की दुकान कस्बा के पूर्वी ढाले के निकट थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सराफा दुकानदार से चोरी के वारदात की जानकारी ली। थानाध्यक्ष गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके सहारे चोरों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कार लिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / तिजोरी सहित लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ले गए, थाने से कुछ ही दूर पर हुई चोरी से हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.