देवरिया

देवरिया में पुलिस टीम पर हमला कर वांछित को छुड़ा ले गई भीड़, दरोगा और सिपाही घायल

देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बुधवार की शाम वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा व सिपाही घायल हो गए।

देवरियाJan 30, 2025 / 04:34 pm

anoop shukla

बुधवार की शाम देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा व सिपाही घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीण लेकर चले गए।पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना पर देर रात पहुंची भारी पुलिस बल ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही पांच ट्रैक्टर व लोडर को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें

मौनी अमावस्या में जन सैलाब को देखते हुए गोरखपुर से एक दिन में चली रिकॉर्ड 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें

पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश

बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलवार का रहने वाला पंकज गुप्ता किसी व्यक्ति से रुपया लेने के बाद चेक दिया था, चेक बाउंस हो चुका है। इस मामले में पीड़ित ने न्यायालय में केस दर्ज कराया है। उस मामले में पंकज गुप्ता वांछित चल रहा है। बुधवार की शाम बरियारपुर थाने के दारोगा वरुण सिंह व सिपाही अमर सिंह सुरौली में उर्मिला देवी के किसी मामले की जांच करने जा रहे थे, सुरौली के पास पंकज गुप्ता दिख गया।पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच पंकज गुप्ता के समर्थक मौके पर पहुंच गए और दारोगा व सिपाही पर हमला बोल दिया। साथ ही आरोपी पंकज गुप्ता को छुड़ाकर लेकर चले गए।

पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश, कई हिरासत में

ग्रामीणों के हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात थानाध्यक्ष कंचन राय के साथ पुलिस टीम पहुंची और घर के कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि एनआइए एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस टीम गिरफ्तार की थी। इस बीच आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में पुलिस टीम पर हमला कर वांछित को छुड़ा ले गई भीड़, दरोगा और सिपाही घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.