देवरिया

देवरिया में चला स्वक्षता अभियान, विधायक और DM ने की स्मारक स्थल की सफाई

संविधान निर्माता एवं आधुनिक भारत के जनक बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी। डीएम देवरिया दिव्या मित्तल ने इस बाबत विभागों को निर्देश दिया हैं। रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया।

less than 1 minute read
Apr 13, 2025

सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। बाबा साहब के मुख्य विचार स्वक्ष समाज का निर्माण पर रविवार को जिले में विशेष स्वक्षता अभियान चलाया गया। देवरिया के सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की मौजूदगी में अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील की कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे भाव से मनाएं। शलभ ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव हैं बाबा साहब।

गरिमा से मनाई जाएगी बाबा साहब की जयंती : DM

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा।स्वच्छता कार्यक्रम में एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Updated on:
13 Apr 2025 11:14 pm
Published on:
13 Apr 2025 09:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर