पहले ये जानिए कौन हैं IAS दिव्या मित्तल?
देवरिया जनपद में बतौर डीएम तैनात की गईं IAS Divya Mittal इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वह मिर्जापुर और संत कबीरनगर में डीएम रह चुकी हैं। अब उन्हें देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा IAS दिव्या मित्तल बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। यह भी पढ़ें