scriptयूपी में खुला देश का पहला भोजपुरी कॉल सेंटर इंटरनेट साथी, 200 लोगों को दिया है रोजगार | Patrika News
देवरिया

यूपी में खुला देश का पहला भोजपुरी कॉल सेंटर इंटरनेट साथी, 200 लोगों को दिया है रोजगार

देवरिया के बैतालपुर में खुला देश का पहला पूरी तरह से भोजपुरी कॉल सेंटर।

देवरियाJan 11, 2018 / 11:02 pm

रफतउद्दीन फरीद

Bhojpuri Call Center in Deoria
1/4

देवरिया. कुछ कर गुजरने की ललक और समाज व देश के विकास का खयाल रखते हुए देवरिया के एक युवक ने सराहनीय कदम उठाया है। उनका यह कदम न सिर्फ सराहनीय है बल्कि दूसरों को प्रेरणा और रोजगार देने वाला भी है।

Bhojpuri Call Center in Deoria
2/4

उन्होंने अपनी संस्था के जरिये जो काम किया है उससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिला दिया है। हम बात कर रहे हैं देवरिया में खुले देश के पहले भोजपुरी कॉल सेंटर की।

Bhojpuri Call Center in Deoria
3/4

जागृति सेवा संस्थान के बैनर तले इसकी शुरुआत कर पूर्वांचल के भोजपुरी बोले जाने वाले क्षेत्र के लोगों को एक नया रास्ता दिखाया गया है।

Bhojpuri Call Center in Deoria
4/4

संस्थान ने देवरिया के बैतापुर में देश का पहला पूरी तरह से भोजपुरी कॉल सेंटर 'इंटरनेट साथी' की शुरुआत की है। फिलहाल इसके साथ जुड़कर 200 युवक-युवतियों ने रोजगार पाया है।

Hindi News / Photo Gallery / Deoria / यूपी में खुला देश का पहला भोजपुरी कॉल सेंटर इंटरनेट साथी, 200 लोगों को दिया है रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.