देवरिया

देवरिया पुलिस का डीजे संचालकों पर तगड़ा एक्शन, डेढ़ दर्जन पर FIR

त्योहारों और शादियों के मौसम में डीजे की तेज आवाज आम जनता के दिमागों की नसें झनझना देती हैं। प्रशासन ने इसकी सुधी लेते हुए अब इन डीजे संचालकों पर कारवाई शुरू की है।

देवरियाNov 16, 2024 / 09:41 am

anoop shukla

देवरिया पुलिस ने जिले में दशहरा ओर दीपावली में मूर्ति विसर्जन के दौरान मानक के विपरीत तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों पड़ कड़ी कारवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ दर्जन डीजे संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसमें देवरिया के अलावा आजमगढ़ और गोरखपुर जिले के भी डीजे संचालक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

IGRS में मिला 39वां स्थान, नाराज DM ने 37 अधिकारियों के वेतन निकासी पर लगाई रोक

दशहरा, दीवाली में डीजे की तेज आवाज जनता को पड़ी थीं भारी

जानकारी के मुताबिक डीजे संचालकों ने दशहरा और दीपावली के त्योहार पर मूर्ति विसर्जन के दौरान शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के खिलाफ डीजे को बजाया। इससे नगर के लोगों को काफी दिक्कत हुई। रुद्रपुर नगर प्रभारी शिवम तिवारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि बीते दिनों दशहरा और दीपावली का त्योहार सम्पन्न हुआ था। जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे संचालकों द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में मानकों के प्रतिकूल अत्याधिक तेज आवाज से गीत संगीत बजाए जाने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें

देवरिया में दिनदहाड़े घर में महिला की हत्या कर 35 लाख की लूट…क्षेत्र में हड़कंप

इन डीजे संचालकों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कई बार मना करने के बाद भी डीजे के संचालक मानने का तैयार नहीं थे। मामले में पुलिस ने अतुल डीजे किंग पता यूपी 52 रुद्रपुर वाले, बॉस किंग, मां साउण्ड कपरवार घाट, रॉयल डीजे बॉस किंग यूपी 52 सेमरौना घाट, सोनकर डीजे मुबारकपुर, आजमगढ़, विश्वकर्मा साउण्ड फुटहवा इनार चौरीचौरा गोरखपुर, मां साउण्ड रामलक्षन के साथ ही अज्ञात 10 से 12 डीजे संचालक शामिल हैं।इस संबंध में सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्वत ने बताया कि तहरीर के आधार पर डीजे संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / देवरिया पुलिस का डीजे संचालकों पर तगड़ा एक्शन, डेढ़ दर्जन पर FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.