कुछ जगहों पर कल ही तो ज्यादातर जगहों पर आज लोगों ने मनाया शिवरात्रि , भक्तों ने ब्रत भी रखा
•Feb 14, 2018 / 02:55 pm•
sarveshwari Mishra
महाशिवरात्रि का पर्व जिले में आज मनाया गया। सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी , लोगों ने जलाभिषेक किया। पुरुष ,स्त्री और बच्चों के जुटने से लगभग जगहों पर भीड़ का रेला दिखा।
हर हर महादेव की जयकार के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जिले के शिव मंदिरों में भोर से श्रद्धालुओं की भीडु जुटने लगी। हर जगह भोर की आरती के बाद दर्शन के लिए मंदिरों के पट खोल दिए गए थे।
देवरिया शहर के सोमनाथ मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों , रुद्रपुर के बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर , खुखुन्दू के मठिया स्थित पुराने शिव मंदिर सहित जनपद के सभी मंदिरों में भक्तों का रेला लगा रहा।
इस दौरान मंदिरों के बाहर छोटे व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाईं और जुटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस अवसर का आनन्द उठाया। शहर से लेकर विभिन्न कस्बों में महाशिवरात्रि को लेकर भोर से ही गतिविधि शुरू हो गई। जिले के रुद्रपुर में दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में रात को दो बजे ही आरती हुई। उसी समय से दूर दराज से आए श्रद्धालु कतार में लग गए थे। आरती के बाद लोग हर हर महादेव जयकारों के साथ दर्शन व जलाभिषेक करना शुरू किया।
Hindi News / Photo Gallery / Deoria / महादेव के जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु, हर मंदिर में जुटी भीड़