एनआईए की लखनऊ शाखा की एसपी ने गोरखपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर बताया कि लाओस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने गए कुंदन सिंह, गुड्डू सोनी और राज बिश्वास चीनी एजेंटों के चंगुल में फंस गए थे। इन्हें बंधक बनाकर साइबर अपराध कराए गए। किसी तरह जब ये लोग देश वापस आए, तो पता चला कि बिजेंद्र सिंह ने इन्हें लाओस भेजा था।
यह भी पढ़ें