scriptदेवरिया पहुंचे अखिलेश यादव तो भावुक हो गया प्रेमचंद यादव का परिवार, देखें तस्वीरें | Patrika News
देवरिया

देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव तो भावुक हो गया प्रेमचंद यादव का परिवार, देखें तस्वीरें

अखिलेश यादव आज यानी 16 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। फोटो को X पर पोस्ट किया है। लिखा संवेदना, सौहार्द और समरसता के पल… देवरिया में शांति की कामना के साथ पुष्पांजलि।

देवरियाOct 16, 2023 / 06:58 pm

Upendra Singh

akhilesh_yadav_ji.jpg
1/4

सपा मुखिया अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे। उन्होंने प्रेमचंद यादव को परिवार से मिले। प्रेमचंद यादव को श्रद्धांजलि दी।

akhilesh_yada_ji.jpg
2/4

सपा मुखिया अखिलेश यादव रामचंद यादव के परिवार से मिलने के बाद सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे। घटना स्‍थल को देखा।

akhilesh_yadav_ji_1.jpg
3/4

फोटो को X पर पोस्ट किया है। लिखा संवेदना, सौहार्द और समरसता के पल… देवरिया में शांति की कामना के साथ पुष्पांजलि।

akhilesh_yadav.jpg
4/4

अखिलेश यादव प्रेमचंद यादव के आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमचंद की पत्नी और बेटियां मौजूद रहीं।

Hindi News / Photo Gallery / Deoria / देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव तो भावुक हो गया प्रेमचंद यादव का परिवार, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.