25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने 20 नई एम्बुलेंसों को दिखाया हरी झंडी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा भी रहे उपस्थित

यूपी सरकार ने देवरिया जिले को कुल 37 एंबुलेंस देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पहली खेप में 20 एंबुलेंस मिल गई हैं। ये एंबुलेंस मरीजों को पीएचसी-सीएचसी से उठाकर बड़े अस्पतालों तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification

देवरिया जिले में शुक्रवार को डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने जिले के लिए 20 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सौगात से घायलों, मरीजों और प्रसूताओं को अस्पताल पहुंचाने में अब और अधिक सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: UP Gnm Admission: जीएनएम कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यूपीजीईटी परीक्षा से होगा दाखिला

कृषि मंत्री बोले…जल्द और नई एम्बुलेंस होंगी उपलब्ध

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर नई एम्बुलेंस के संचालन से मरीजों को त्वरित और बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी. जल्द ही और नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई एम्बुलेंस की तैनाती से मरीजों, घायलों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी।

CMO बोले...जरूरत के हिसाब से हटाई जा रहेंगे पुरानी एंबुलेंस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 102 सेवा की 38 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और प्रसव उपरांत घर भेजने का कार्य कर रही हैं। वहीं, 108 सेवा की 35 एम्बुलेंस बीमार और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही हैं। इन कार्यों में कोई रुकावट न आए इस कारण पुरानी एम्बुलेंसों को बेड़े से हटाने की जरूरत थी जिस धीरे धीरे पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में डीपीएम पूनम, जीवीके एमआरआई ग्रीन सर्विस संस्था के रीजनल मैनेजर दिग्विजय मौर्य, जिला प्रभारी राहुल कुमार, भारतानुज विश्वकर्मा, संतोष कुमार उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग