देवरिया

कृषि मंत्री को फोन पर नमस्ते न करना पड़ा महंगा, सब इंस्पेटर पर गिरी गाज

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को फोन पर नमस्ते न करने पर सब इंस्पेक्टर पर कार्रवावई।

Jan 09, 2018 / 12:05 am

रफतउद्दीन फरीद

1/4

देवरिया. प्रदेश के अंदरखाने में सब कुछ अच्छा नही चल रहा है। सरकार के वरिष्ठतम मंत्री को फोन पर बिना औपचारिक दुआ सलाम किए बिना सीधे बताइए मंत्री जी कहने का खामियाजा एक दरोगा जी को आज उठाना पड़ा।

2/4

मामले के बारे में किसी को कुछ पता नही था लेकिन आज सोमवार को विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मौजूद प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही की पीड़ा को सलेमपुर के सांसद ने उठाया।

3/4

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय साँसद कलराज मिश्रा भी मौजूद थे। पीड़ा थी कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के महुआडीह चौकी इंचार्ज ने प्रदेश के कृषि मंत्री से फोन पर ठीक से बात नहीं की।

4/4

इस पर सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जताई और फिर उन्हें दरोगा पर कड़ी कार्रवाई की मांग करनी पड़ी। इसके बाद प्रशासन को आरोपित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करना पड़ा।

Hindi News / Photo Gallery / Deoria / कृषि मंत्री को फोन पर नमस्ते न करना पड़ा महंगा, सब इंस्पेटर पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.