देवरिया

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, दो दर्जन से अधिक घायल

महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप देवरिया में सोनूघाट के महुआनी के पास एक ट्रक से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 14 लोग घायल हो गए।

देवरियाJan 31, 2025 / 07:24 pm

anoop shukla

शुक्रवार की सुबह महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप देवरिया में सोनूघाट के पास ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में गंभीर सात को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही DM दिव्या मित्तल मेडिकल कालेज पहुंची और घायलों के इलाज का आवश्यक निर्देश दी।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Accident: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार घर में घुसी, कई लोग घायल

कुशीनगर जिले के थे सभी श्रद्धालु

कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई, कुरमौटा, विशुनपुरा समेत कई गांवों के लोग मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। स्नान करने के बाद पिकअप से ही अपने गांव लौट रहे थे, अभी वह सदर कोतवाली के सोनूघाट के समीप पहुंचे थे कि अचानक ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए।आसपास के लोगों ने उन्हें पिकअप से बाहर निकाला और मेडिकल कालेज पहुंचाया।

DM, SP पहुंचे मेडिकल कालेज

घायलों में शाहपुर कुरमौटा निवासी राधेश्याम, सीमा देवी, कुंती देवी, लक्ष्मीना, विशुनपुरा निवासी ऊषा देवी, कुरमौटा निवासी चंदा देवी,सिसई निवासी पार्वती देवी को भर्ती कराया गया है। जिसमें से सीमा देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल दिलीप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। DM दिव्या मित्तल SP विक्रांत वीर के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची और सभी घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया।

Hindi News / Deoria / महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, दो दर्जन से अधिक घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.