सुबह ग्रामीणों ने देखा कब्रिस्तान के पास खून से सना शव
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह लोग अपना काम काज करते हुए कब्रिस्तान के पास गए थे, लोगों ने झाड़ियों में पड़े खून से लथपथ शव को देखा और शोर मचाया। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मृत युवक के सिर, चेहरे और पीठ पर चाकू के कई घाव थे, जिससे खून का रिसाव हो रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।
आपसी संघर्ष के भी निशान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने मौके से युवक का मोबाइल, चप्पल और गमछा बरामद किया है, संघर्ष के भी निशान मिले हैं।बरहज थाना के थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक युवक संभवत: किसी ईंट भट्ठे का मजदूर प्रतीत हो रहा है। मौके से मिले मोबाइल से पुलिस युवक की पहचान जल्दी ही कर लेगी और घटना का खुलासा किया जाएगा।