देवघर

राष्ट्रपति ने बाबा धाम में की खास विधि से पूजा

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गई (President Ramnath Kovind Worshiped In Baba Baidyanath Dham) थी…

देवघरFeb 29, 2020 / 06:51 pm

Prateek

राष्ट्रपति ने बाबा धाम में की खास विधि से पूजा

(देवघर): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी इस दौरान मौजूद रहीं। यहां षोडशोपचार विधि से पूर्जा—अर्चना कर उन्होंने देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत राष्ट्रपति को उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर आने वाले तीसरे राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।


राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। यातायात को सुगम बनाने तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में रूट डायवर्जन भी किये गए थे। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस व मंदिर तक ऊंचे भवनों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गए थे, ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।


दोपहर को राष्ट्रपति कुण्डा स्थित देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे। मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, संथाल परगना आयुक्त अरविंद कुमार, संथाल परगना पुलिस उपमहानिरक्षक राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Hindi News / Deoghar / राष्ट्रपति ने बाबा धाम में की खास विधि से पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.