15-16जनवरी को पूरे राज्य में बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 15 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। साथ ही हरिद्वार और यूएस नगर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। साथ ही16 जनवरी को भी सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और 18-19जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना रहेगी। ये भी पढ़ें- Weather News:पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी