देहरादून

Video: Uttarakhand Police SSP का गाना मचा रहा धमाल, Coronavirus काल में दिया सकारात्मकता का मंत्र

ठकरने के बजाए हमें साहस के साथ आगे बढ़ना होगा। ऐसे में सावधानी और पॉजिटिव नजरिया ही हमें इस मुसीबत से बाहर (Song On Coronavirus) निकाला (Trending News) सकता (Uttarakhand News) है (Uttarakhand Police Official’s Positive Song In Coronavirus pandemic) (Pauri Garhwal SSP Dalip Singh Kunwar’s Song On Coronavirus) (latest Super Hit Song)…

देहरादूनJun 03, 2020 / 05:05 pm

Prateek

Uttarakhand Police SSP का गाना मचा रहा धमाल, Coronavirus काल में दिया सकारात्मकता का मंत्र

देहरादून: Coronavirus का यह काल दुनिया के लिए बड़ा तबाही भरा रहा है। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भी कई अप्रत्यक्ष नुकसान हमको झेलना पड़ा है। लेकिन ठकरने के बजाए हमें साहस के साथ आगे बढ़ना होगा। ऐसे में सावधानी और पॉजिटिव नजरिया ही हमें इस मुसीबत से बाहर निकाला सकता है। इसी बीच उत्तराखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। अपने सकारात्मक शब्दों से उन्होंने, प्रत्यक्ष लड़ाई लड़ रहे जवानों का मनोबल बढाया है, लेकिन यह गीत आमजन को भी तसल्ली देने वाला है।

यह भी पढ़ें
TIK TOK को लेकर कोर्ट ने कहा- ‘अश्लील कल्चर बढ रहा, ऐप पर लगे लगाम’, जानिए क्या है पूरा मामला

 

उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी पौड़ी गढ़वाल जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने यह गाना गया है। इसके माध्यम से वह सकारात्म रहने का संदेश देते नजर आ रहे हैं। गाने के बोल बड़े ही शांति और पॉजिटिव एनर्जी देने वाले हैं। रिकॉर्डिंग:— विजेंद्र राणा कैमरा एडिटिंग:— कमल रावत, निर्देशक:— अरुण हिमेश ने की है।

यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/crime-news/delhi-violence-police-file-charge-sheet-tahir-hussain-master-mind-spent-1-3-crore-on-riots-6159415/" target="_blank" rel="noopener">दिल्ली दंगों पर खर्च हुए 1.3 करोड़ रुपए, चार्जशीट में पुलिस ने ताहिर हुसैन को बताया मास्टर माइंड

 

इस गीत को आप खुद भी दोहरा सकते है। इसके बोल इस तरह है।

”कहा तक ये मन को अंधेरे चलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है, यह संक्रमण का मौसम घड़ी दो घड़ी है…
ये मुरझाए फूल कल गगर में खिलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…

भले तेज कितना हो कोरोना का झोंका, मगर अपने मन में तू रख यह भरोसा…
खोए अमन चैन हमें फिर से मिलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…

कहे कोई कुछ भी मगर सच यही है, आशा की किरण जो कहीं दिख रही है
एक दिन वो सच होके रहेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…
कहा तक ये मन को अंधेरे चलेंगे, उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे…,कभी तो ढलेंगे…कभी तो ढलेंगे…”

 

यह भी पढ़ें
5 जून से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होंगे महाप्रभु जगन्नाथ, सदियों से दे रहे हैं बीमारी में अलग रहने का संदेश

गौरतलब है कि उत्तराखंड में अब तक कुल 1066 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। लेकिन यहां का प्रबंधन इतना अच्छा है कि विदेश से आए पर्यटकों ने यहां से वापस लौटने की जगह यहीं रहने का मन बनाया था। ऋषिकेश में विदेशी पर्यटक अभी भी योग सिखते दिखाई दे सकते हैं।

उत्तराखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Hindi News / Dehradun / Video: Uttarakhand Police SSP का गाना मचा रहा धमाल, Coronavirus काल में दिया सकारात्मकता का मंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.