
Expensive Indian Weddings: गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शिरकत करेंगे बॉलीवुड के ये सितारे, स्थानीय कलाकार भी जमाएंगे रंग
(देहरादून): गुप्ता बंधुओं के दोनों बेटों की शादी में बॉलीवुड के सितारे ( bollywood stars ) रंगारंग प्रस्तुति देंगे। शादी में आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग विधाओं में मशहूर कलाकार अपनी कलाओं की छटा बिखेरेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति से धूम मचाएंगे।
औली में दो सौ करोड़ की शादियां के चर्चे आजकल हर तरफ हैं। बताया जा रहा है कि इसमें महफिल सजाने कैटरिना कैफ ( Katrina Kaif ) से लेकर ब्रेथलैैस गाने वाले शंकर एहसान लाय ( Shankar Mahadevan ) , तेरी दीवानी गाने वाले कैलाश खेर ( Kailash Kher ) से लेकर अपने डांस से सबको नचा देने वाले शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) भी भाग लेंगे। इसके साथ ही विशाल-शेखर ( Vishal Shekhar ) की जोड़ी भी शादी के समारोह में धूम मचाएगी। इन सबके बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) भी महफिल में चार चांद लगाने पहुंचेगे।
यही नहीं वादियों के बीच आयोजित हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों की धूम रहेगी। गुप्ता बंधुओं ने बेटों की शादी में आने वाले हर एक वीवीआईपी के मनोरंजन का भरपूर ख्याल रखा है। उद्योग विभाग की ओर से शादी में स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं औली में 18 से 22 जून तक आयोजित होने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों के शादी समारोह से पहले 17 जून को आयोजकों की ओर से स्थानीय लोगों के लिये भोज का आयोजन भी किया जाएगा। विवाह समारोह के दौरान परोसे जाने वाले भोजन में उत्तराखंड के व्यंजन भी शामिल रहेंगे।
मेहमानों के लिए बदरीनाथ ( char dham yatra 2019 ) दर्शन की भी व्यव्स्था की है। हेलीकॉप्टर इस दौरान औली से लेकर बदरीनाथ तक मेहमानों को ले जाएगा। इतना ही नही औली के लिए जोशीमठ जाने वाला रोपवे भी नि:शुल्क रहेगा। स्थानीय निवासियों में इस खास शादी को लेकर उत्साह है, वहीं पर्यारवणविद पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं।
Published on:
15 Jun 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
