scriptPHOTOS…ट्रेन की चपेट में आने से दो हा थियों की मौत | Patrika News
देहरादून

PHOTOS…ट्रेन की चपेट में आने से दो हा थियों की मौत

कई हादसे सामने आने के बाद भी वन विभाग कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है जिससे जानवर पटरी पर नहीं आए और ऐसे हादसों से बचे रहे…

देहरादूनApr 19, 2019 / 05:06 pm

Prateek

train
1/2

(देहरादून): देवभूमि उत्तराखंड से एक दु:खद ख़बर सामने आ रही है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।

train
2/2

मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के हरिद्धार के जमालपुर कलां में यह हादसा हुआ। हरियाली भरे इलाके से ट्रेन गुजरती है। अक्सर जंगली जानवर पटरी पर देखे जाते है। आज सवेरे भी यही हुआ। नंदा देवी एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी दो हाथी ट्रेन की पटरी पार कर रहे थे। ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज ट्रेन की चपेट में आने से दोनों हाथी झटक के दूर गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को जब इस हादसे का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर वन विभाग का दस्ता भी वहां पहुंचा। लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गए। इस इलाके में अक्सर जंगली जानवर ट्रेन की चपेट में आ जाते है। कई हादसे सामने आने के बाद भी वन विभाग कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है जिससे जानवर पटरी पर नहीं आए और ऐसे हादसों से बचे रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Dehradun / PHOTOS…ट्रेन की चपेट में आने से दो हा थियों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.