देहरादून

Opportunity:हाईस्कूल-इंटर में फेल हुए हजारों छात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके

Opportunity:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हजारों छात्रों को पास होने का अवसर मिलेगा। बोर्ड ने इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है। हाईस्कूल में दो जबकि इंटर में एक विषय में फेल हुए छात्रों को पास होने के लिए तीन-तीन मौके दिए जाएंगे। इससे परीक्षा में असफल हुए छात्रों में बड़ी उम्मीद जग गई है।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हजारों छात्रों को पास होने के तीन मौके मिलेंगे

Opportunity:हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। करीब सवा दो लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से करीब 28 हजार छात्र फेल हो गए थे। फेल हुए छात्रों में से हजारों विद्यार्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर पास होने के लिए तीन-तीन मौके देने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इंटर मीडिएट परीक्षा में इस साल 106345 और हाईस्कूल में 1098559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें करीब 28 हजार विद्यार्थी फेल हो गए थे। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने बताया कि फेल हुए छात्रों को पास होने के तीन-तीन मौके दिए जाएंगे। हाईस्कूल में दो विषय और इंटर में एक विषय में फेल हुए छात्रों को पास होने के लिए तीन-तीन मौके दिए जाएंगे।

इसी महीने भरे जाएंगे फार्म

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत के मुताबिक हाईस्कूल में 10 हजार और इंटरमीडिएट में 18 हजार परीक्षार्थी फेल हुए हैं। बताया कि हाईस्कूल में दो विषय में एवं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे। फेल छात्रों से इसी महीने परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे, जिनकी परीक्षा जुलाई में होगी। इसके बाद दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा के दौरान और तीसरा मौका इस परीक्षा के बाद दिया जाएगा। छात्र अंक सुधार के लिए भी परीक्षा दे सकते हैं।

Updated on:
21 Apr 2025 10:07 am
Published on:
21 Apr 2025 10:06 am
Also Read
View All

अगली खबर