scriptचारधाम यात्रा प्रभावित, केदारनाथ के यात्रियों को रोका | Patrika News
देहरादून

चारधाम यात्रा प्रभावित, केदारनाथ के यात्रियों को रोका

उत्तराखंड में एकाएक मौसम का मिजाज बिगडऩे की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है

देहरादूनJun 01, 2018 / 07:22 pm

Prateek

kedarnath temple file photo
1/2

(देहरादून): उत्तराखंड में एकाएक मौसम का मिजाज बिगडऩे की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। केदारनाथ में हो रही तेज बारिश की वजह से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है। हालांकि बद्रीनाथ मार्ग पिछले 7 दिनों से बाधित है लेकिन शुक्रवार को बद्रीनाथ के दर्शन के लिए कुछ यात्रियों को रवाना किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि मौसम कभी भी और ज्यादा बिगड़ सकता है।

kedarnath temple path  file photo
2/2

इसके अलावा गंगोत्री मार्ग में तेज हवाआें के साथ बारिश हो रही है जिससे उत्तरकाशी जनपद से गुजरने वाली चारधाम यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग जनपद में भी आंधी और तूफान के साथ बारिश हो रही है। इधर आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अधिशासी निदेशक डा.पीयूष रौतेला के मुताबिक सभी जनपदों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जनपदों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Dehradun / चारधाम यात्रा प्रभावित, केदारनाथ के यात्रियों को रोका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.