देहरादून

जल्द लौटने का वादा कर ड्यूटी पर गया था ‘संदीप’, पाकिस्तान से लोहा लेते हुआ शहीद,सीएम ने जताया शोक

Pakistan Violated Ceasefire Today: दून का सपूत देश की सुरक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर ( Nowshera Sector ) में शहीद, परिजनों या संदीप के मिलने वाले किसी शख़्स को यकीन ही नहीं हुआ कि संदीप अब नहीं रहे…
 
 

देहरादूनAug 17, 2019 / 06:45 pm

Prateek

जल्द लौटने का वादा कर ड्यूटी पर गया था ‘संदीप’, पाकिस्तान से लोहा लेते हुआ शहीद,सीएम ने जताया शोक

(देहरादून): देश की सुरक्षा करते हुए सैन्य धाम उत्तराखंड के सपूत संदीप थापा ने अपनी जान न्यौछावर कर दी। अपनी हरकतों से कभी बाज न आना वाले पाक ने शनिवार सुबह सीज फायर का उल्लंघन कर दिया। पाक ने जम्मू राजौरी नौशेरा सीमा पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी का जवाब देते हुए भारत का जवान शहीद हो गया।


जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सेना द्वारा सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए। इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की। भारी गोलीबारी के चलते भारतीय सेना के लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान जवान संदीप वीरगति को प्राप्त हुए।


जल्द घर लौटने का वादा कर गया था ‘संदीप’

शहीद जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे। वे पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे। संदीप दून के डोईवाला में रहते थे। इस बारे में जैसे ही उनके परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों को सूचना मिली सब सकते में आ गए। पूरे घर में मातम का माहौल है। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि संदीप अब उनके बीच नहीं रहे। हाल ही घर वालों से मिलने पर उसने जल्द ही वापस लौट कर आने को कहा था।

 

सीएम ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

https://twitter.com/ANI/status/1162687753718575104?ref_src=twsrc%5Etfw

दून के वीर सपूत के शहीद होने की ख़बर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया। सीएम ने सरकार की ओर से शहीद के परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

रविवार को दून पहुंचेगी पार्थिव देह

बताया जा रहा है कि रविवार को दून के लाल संदीप की पार्थिव देह घर पहुंचेगी। रविवार को ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


उत्तराखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें

हाईवे पर मलबा आने से चार धाम यात्री फंसे, इन इलाकों में ज्यादा कहर ढाने वाली है बारिश

Hindi News / Dehradun / जल्द लौटने का वादा कर ड्यूटी पर गया था ‘संदीप’, पाकिस्तान से लोहा लेते हुआ शहीद,सीएम ने जताया शोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.