scriptकिसान दरकिनार, बिचौलियों की भरमार : धान क्रय केंद्र प्रभारी पर सख्त एक्शन | Irregularities in paddy procurement, center in-charge removed | Patrika News
देहरादून

किसान दरकिनार, बिचौलियों की भरमार : धान क्रय केंद्र प्रभारी पर सख्त एक्शन

धान खरीद में गड़बड़झाला और बिचौलियों के वारे न्यारे करने पर एडीसीओ ने नानकमत्ता के तीन क्रय केंद्र प्रभारी का जिम्मा संभाले एक कार्मिक को हटाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

देहरादूनNov 02, 2023 / 09:41 am

Naveen Bhatt

farmer_leader.jpg

नानकमत्ता मंडी के धान क्रय केंद्र पहुंचे किसान नेता

भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में किसान मंडी समिति नानकमत्ता पहुंचे। इस दौरान किसानों की मार्केटिंग के कांटे में धान नहीं तौलने की शिकायत पर सेंटर प्रभारी से मुलाकात की। भाकियू नेता गुरसेवक सिंह ने बताया कि सेंटर में धान तौल का कांटा, नमी मापक यंत्र व वारदाना नहीं था। उन्होंने इसकी शिकायत एडीसीओ से की। मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए एडीसीओ ने क्रय केंद्र प्रभारी रवीश कुमार को तत्काल प्रभाव से नानकमत्ता, सुनखरी व नगला केंद्रों के प्रभारी पद से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया।
रजिस्टर में हो रही थी तौल

सेंटर इंचार्ज ने किसानों को बताया कि सेंटर में किसानों का धान नहीं आ रहा है। इसीलिए तौल नहीं की जा रही है। किसानों ने जब तौल रजिस्टर देखा तो उसमें रोजाना धान तौल दर्शायी गयी थी। किसानों का आरोप था कि कई दिनों से तौल नहीं हुई है।
बिचौलियों का तौला जा रहा था धान
किसान नेताओं ने अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोप लगाया कि रोजाना बिचौलियों का धान तोला जा रहा है। उन्होंने घोटाले का आरोप लगाते हुए सेंटर इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। एडीसीओ व सहकारी क्रय विक्रय समिति के सचिव विकास शर्मा ने किसानों की शिकायत पर रबीश कुमार को तीन क्रय केंद्रों के प्रभारी पद से कार्यमुक्त करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध के आदेश जारी कर दिए हैं।
अब इन्हें मिली जिम्मेदारी
आला अधिकारियों ने दलजिंदर सिंह को नानकमत्ता मंडी स्थल का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने डीएम समेत शासन से सरकारी धान केंद्रों में हुई खरीद की जांच की मांग की है।

Hindi News / Dehradun / किसान दरकिनार, बिचौलियों की भरमार : धान क्रय केंद्र प्रभारी पर सख्त एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो