किसान नेताओं ने अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोप लगाया कि रोजाना बिचौलियों का धान तोला जा रहा है। उन्होंने घोटाले का आरोप लगाते हुए सेंटर इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। एडीसीओ व सहकारी क्रय विक्रय समिति के सचिव विकास शर्मा ने किसानों की शिकायत पर रबीश कुमार को तीन क्रय केंद्रों के प्रभारी पद से कार्यमुक्त करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध के आदेश जारी कर दिए हैं।
आला अधिकारियों ने दलजिंदर सिंह को नानकमत्ता मंडी स्थल का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने डीएम समेत शासन से सरकारी धान केंद्रों में हुई खरीद की जांच की मांग की है।