scriptसावन के सोमवार को करें देवभूमि के प्रसिद्ध शिवालयों के दर्शन, लाखों भक्त पहुंचे भोले के द्धार | Patrika News
देहरादून

सावन के सोमवार को करें देवभूमि के प्रसिद्ध शिवालयों के दर्शन, लाखों भक्त पहुंचे भोले के द्धार

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand: सावन ( Sawan 2019 ) के सोमवार ( Sawan Somvar ) का अपना विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शंकर की पूजा ( Shiv Puja ) करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर करें देवभूमि उत्तराखंड के अद्भुत शिवालयों के दर्शन कर…

देहरादूनJul 22, 2019 / 04:02 pm

Prateek

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
1/8

शिवभक्तों ने शिवालयों में दूध, दही, बेलपत्र, चावल, गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही शिव भक्तों का ऋशिकेष, हरिद्वार आना लगातार जारी है।

 

 

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
2/8

सोमवार को शिव मंंदिरों को सजाया गया।

3/8

शिवलिंग की साज-सज्जा करने के बाद भजन-कीर्तन की शुरूआत रात से ही हो गई थी। हरिद्वार स्थित कनखल के दरिद्र भंजन मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। शिवभक्तों ने सोमवार सुबह हर की पैड़ी पर गंगा पूजन करने के बाद गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
4/8

कांवड यात्रियों के साथ ही दूर दराज के इलाकों से आने वाले शिवभक्तों समेत स्थानीय निवासियों ने गंगा स्नान और पूजन के साथ रात से शिव जलाभिषेक और रूद्रभिषेक चालू कर दिया था।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
5/8

हर तरफ बम बम भोले के जयकारों से गूंजायमान हो रहा है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
6/8

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं। सावन के सोमवार को बहुत शुभ और फलदायक माना जाता है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
7/8

आज (22 जुलाई) को पहला सोमवार है। इस संयोग में शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर कई गुना फल की प्राप्ति होती है।

Famous Shiva Temples Of Uttarakhand
8/8

सच्चे मन से भोले नाथ की पूजा करने पर अकाल मृत्यु , दाम्पत्य जीवन के दोष, निरोगी काया जैसे दोषों से मुक्ति मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Dehradun / सावन के सोमवार को करें देवभूमि के प्रसिद्ध शिवालयों के दर्शन, लाखों भक्त पहुंचे भोले के द्धार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.