उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार रात सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद मौत की काली सुरंग को चीरकर 41 लोगों को जिंदगी का उजाला दिखाया। आइये आपको इस बेहद जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी अहम तस्वीरों से रूबरू कराते हैं
•Nov 29, 2023 / 09:06 am•
Naveen Bhatt
देव कृपा भी बनी : ऑपरेशन सिलक्यारा के दौरान सोमवार को सुरंग की पहाड़ी पर अचानक देव आकृति उभर कर सामने आ गई। इसे बेहद शुभ संकेत माना गया और रेस्क्यू सफल रहा
अमेरिका की एडवांस ऑगर मशीन धराशाई होने के बाद रैट माइनर्स ने मैनुअल तरीके से पहाड़ चीरकर मौत की सुरंग से जिंदगी की किरण पैदा की
जीत ली जिंदगी की जंग : मंगलवार रात रेस्क्यू शुरू होने के बाद मौत की सुरंग से सबसे पहले बाहर निकले युवक को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गले लगा लिया था
हम सब बच गए : 17 दिन से मौत की सुरंग में फंसे सभी श्रमिक मंगलवार रात बाहर निकले तो सीएम ने उनका हौंसला बढ़ाया
भावनाओं का ज्वार : 17 दिन बाद मौत की सुरंग से बाहर निकलने पर खुद को अपनों के बीच पाकर युवक और उसके परिजन भी भावुक हो उठे
यकीन ही नहीं हो रहा : मौत की काली सुरंग से जिंदगी के उजाले में लौटा युवक खुद को बाहर पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से बोला कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह सुरक्षित है
जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था और वह जयकारे लगा रहे थे। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया
जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया
अब कैसा महसूस कर रहे हो आप : सिलक्यारा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद पीएम मोदी कर रहे थे। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पीएम ने देर रात श्रमिकों से टेलीफोन पर वार्ता कर उनका हौंसला बढ़ाया
आभार : मौत की काली सुरंग से बाहर निकले श्रमिक टेलीफोन पर पीएम मोदी की आवाज सुनकर गदगद हो गए। उन्होंने ऑपरेशन की सफलता के लिए पीएम और सीएम सहित सभी रेस्क्यू एजेंसियों का आभार जताया
Hindi News / Photo Gallery / Dehradun / मौत से संघर्ष और जीत का जोश तक, देखें ऑपरेशन सिलक्यारा की 10 बड़ी तस्वीरें