bell-icon-header
देहरादून

Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, घर से बाहर भागे लोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।

देहरादूनSep 25, 2023 / 10:21 am

Anand Shukla

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह लगभग 8:35 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।

Uttarkashi Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज यानी सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूपंक की तीव्रता 3.0 रिक्टर पैमाने पर मापी गई। हालांकि, इससे किसी भी तरह की कोई जनहानि होने की सूचना अभी तक सामने नहीं मिली है। जिला मुख्यालय समेत पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है ।
https://twitter.com/AHindinews/status/1706149113031798801?ref_src=twsrc%5Etfw
महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग यानी आइएमडी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में होगा बिजनेस इन्वेस्टर्स समिट, 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेंगे सीएम धामी

Hindi News / Dehradun / Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, घर से बाहर भागे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.