23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Char Dham Yatra:15 मिनट में बिक गए 39 हजार हेली टिकट, बुकिंग फुल

Char Dham Yatra2025:चारधाम यात्रा के लिए एक ओर जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी मची हुई है, वहीं दूसरी ओर हेली सेवा बुकिंग भी फुल हो गई है। हालात ये हैं कि कल 15 मिनट के भीतर ही हेली सेवा के 39 हजार टिकट बुक हो गए। इसी के साथ ही हेली सेवा का स्लॉट भी फुल हो गया है।

2 min read
Google source verification
Heli service booking for Chardham Yatra in Uttarakhand

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है

Char Dham Yatra2025:चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ धाम को लेकर लोगों की श्रद्धा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हेली सेवा की बुकिंग मंगलवार सुबह 12 बजे खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर ही पूरे माह के स्लॉट फुल हो गए। इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मई महीने के 38,850 टिकट बुक हुए। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आरंभ 30 अप्रैल से हो जाएगा। 30 अप्रैल को पहले यमुनोत्री और फिर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। उसके बाद दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। धाम के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और आईआरसीटीसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc. co.in के जरिए हेली सेवा की बुकिंग हो रही है। इसके तहत मई महीने के लिए आठ अप्रैल को बुकिंग स्लॉट खुलने के 15 मिनट के भीतर ही सभी टिकटें बिक गईं। टिकट बुक कराने को लेकर मची मारामारी के चलते साइट पर लोड बढ़ गया। इससे साइट खुलने में परेशानी भी हुई।

ठग भी हुए सक्रिय

चारधाम के लिए हेलीसेवा बुकिंग स्लॉट 15 मिनट के भीतर ही फुल होने के बाद टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए ठग भी सक्रिय हो गए हैं। मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर ठग गिरोह लोगों से हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा है। ये ठग लोगों को हेली सेवा बुकिंग का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहे हैं। गिरोह के सदस्य 25 हजार रुपये में मई में किसी भी दिन केदारनाथ धाम दर्शन कराने का झांसा दे रहे हैं। लिहाजा लोगों को हेली सेवा बुकिंग के समय सतर्कता बरतनी होगी।

ये भी पढ़ें- Transfer order:तीन साल से एक ही इलाके में जमे कर्मचारियों के होंगे तबादले, सीएम ने दिए निर्देश