scriptएसडीएम और 10 अफसरों सहित 28 लोगों पर केस, कार्रवाई से कई पीसीएस नाराज | Case against 28 people including SDM, 10 officers | Patrika News
देहरादून

एसडीएम और 10 अफसरों सहित 28 लोगों पर केस, कार्रवाई से कई पीसीएस नाराज

उत्तराखंड में शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस ने हरिद्वार के तत्कालीन एसडीएम हरबीर सिंह और 10 अन्य अफसरों सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद से कई पीसीएस अफसर नाराज बताए जा रहे हैं।

देहरादूनDec 16, 2023 / 07:42 am

Naveen Bhatt

vigilance.jpg

विजिलेंस कार्यालय उत्तराखंड

हरिद्वार के ज्वालापुर में बड़े क्षेत्रफल में शत्रु संपत्ति मौजूद है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ अफसरों और कर्मचारियों ने लोगों से सांठगांठ कर शत्रु संपत्ति की रजिस्ट्री करवानी शुरू कर दी थी। उस दौरान वहां बड़े पैमाने पर शत्रु संपत्तियां बेची गईं। शिकायत पर विजिलेंस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मौके पर शत्रु संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर निजी लोगों को बेचा गया, जिसमें सरकारी अधिकारियों की भी भूमिका सामने आने से हड़कंप मच गया।
पीसीएस अफसरों में नाराजगी
शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस ने 10 सरकारी अफसर और कर्मचारियों सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कुछ पीसीएस अफसरों को भी आरोपी बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद पीसीएस अफसरों में अंदरखाने नाराजगी है। बताया जा रहा है कि पीसीएस अफसर आपस में बैठक करते हुए इस विषय को शासन तक ले जाने का निर्णय कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं का भी नाम
इस मामले में अधिवक्ता पहल सिंह वर्मा, सज्जाद, मोहन लाल शर्मा, यशपाल सिंह चौहान, राजकुमार उपाध्याय भी आरोपी बनाए गए हैं। इनमें शासकीय अधिवक्ता भी शामिल हैं।

ये भी बनाए गए आरोपी
मामले में रियाज अहमद, शरीफ अहमद, शौकत उर्फ चीचू, वाहिदा, सलीम, जुलेखा, कारी मुस्तफा, कोमल, विनोद मलिक, रेशमा, प्यारेलाल, सफदर अली, संजीदा के नाम शामिल हैं। इनमें भू माफिया भी शामिल हैं, जिन्होंने इस खेल को अंजाम दिया था।

Hindi News / Dehradun / एसडीएम और 10 अफसरों सहित 28 लोगों पर केस, कार्रवाई से कई पीसीएस नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो