
दौसा। शहर के खटीकान मोहल्ला में मंगलवार रात एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की। पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवक का परेशान होना लग रहा है।
पुलिस ने बताया कि भरतपुर के बयाना निवासी विष्णु खटीक (35) हाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा शाम को अपने भाई के सुसराल आया और आगरा रोड स्थित एक होटल में रुका। शाम को रिश्तेदारों के मिलने पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और होटल लौट गया।
रात को फिर से नशे की हालत में रिश्तेदारी में पहुंच गया और पिस्टल दिखाते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस और युवक के भाई को दी गई। युवक के भाई ने समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद रिश्तेदारों के मकान के पास उसने पहली गोली हवा में चलाई और दूसरी गोली कनपटी में मार ली।
लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत बताया। इधर, कोतवाली प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि मृतक के बड़े भाई वकील खटीक ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई ने पिस्टल चलाकर आत्महत्या कर ली, जिसे मर्ग में दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Published on:
03 Apr 2025 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
