लालसोट (दौसा). क्षेत्र के खुर्रा गांव स्थित प्रसिद्ध बीजासणी माता के लक्खी मेले का समापन गुरुवार को कुश्ती दंगल के साथ हुआ। इसमें देश के कई प्रांतों से आए नामी पहलवानों ने जोर-आजमाइश की। अंतिम कुश्ती 11 हजार रुपए की थी। इसमें पानीपत हरियाणा के उमेश व कैलादेवी के अमित संयुक्त विजेता रहे।कुश्ती दंगल देखने के लिए हजारों ग्रामीण उमड़े। दो महिला पहलवानों ने जीता दिल: कुश्ती दंगल में कई साल बाद महिला पहलवान भी शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान हरियाणा के पलवल जिले बामनीखेड़ा निवासी दो महिला पहलवान कोमल व तमन्ना एक दूसरे के खिलाफ अखाड़े में उतरी तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। कड़े मुकाबले में कोमल ने तमन्ना को हरा दिया, लेकिन दोनों ही महिला पहलवानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कई ग्रामीणों ने दोनों पहलवानों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए।आखिरी दिन हजारों भक्तों ने किए माता के दर्शन: मेले के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओंं ने माता के दर्शन किए और मन्नत मांगी। मंदिर परिसर व मेला परिसर में भीड़ को काबू रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। मेले परिसर में अस्थाई दुकानों पर ग्रामीणों ने लोहे व अन्य घरेलू सामानों की खरीदारी की। महिलाओं व बालकों ने झूले व अन्य मनोरंजन के साधनों को लुत्फ उठाया।