Women constables taken training at
rpf Training Center उन्होंने यहां प्रशिक्षण से जुडी ट्रेनों से विस्तार से जानकारी ली। वहीं प्रशिक्षण केन्द्र मे आवास, खान-पान की व्यवस्था के बारे में पूछा और कैम्पों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सर्दी को देखते हुए गर्म पानी की व्यवस्था के लिए बायलर लगाने के निर्देश दिए। शौचालयों जाने वाले मार्ग स्थित फुटपाथ पर गंदगी देख नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कैंटीन का भी उद्घाटन कर ब्रेक फास्ट व खाने से जुड़ी जानकारी भी ली। उन्होंने ट्रेनरों से यात्री सुरक्षा एवं रेलवे एक्ट का प्रशिक्षण देने से जुड़ी बारीकियां भी बताई। इसके बाद आउटडोर, इण्डोर क्लासेज से जुड़े प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट शक्तिसिंह शेखावत, आईपीएफ एसबी यादव, कविता, नरेशकुमार, गुलाबसिंह, देवीसिंह मीणा भी मौजूद थे। (ग्रामीण)
Women constables taken training at RPF Training Center व्याख्याता भर्ती परीक्षा में करें संशोधन
दौसा. आरपीएससी शिक्षक फोरम ने बीएड शिक्षा शास्त्री संघ के तत्वावधान में व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के संबंध में जयपुर में दिए जा रहे धरने का समर्थन किया है। जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या व जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में आरपीएससी द्वारा व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे।तब आवेदन के समय राÓय सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सुविधा प्रदान नहीं की गई थी। वर्तमान में व्याख्याताओं के पद पहले की अपेक्षाकृत Óयादा रिक्त हैं। जिला प्रवक्ता अभय सक्सेना ने कहा कि फोरम ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 में पदों को बढ़ाने व परीक्षा तिथि में संशोधन के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए पद सुरक्षित रखने की मांग की है।