कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीना ने बताया कि रामनगर कॉलोनी निवासी विश्राम बैरवा ने गत 28 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सैंथल थाना इलाके के बीनावाला निवासी तलाकशुदा महिला किरण बैरवा (26) ने वर्ष 2016 में कहीं से उसके मोबाइल नम्बर लेकर फोन कर दिया। धीरे-धीरे उसने उससे सम्पर्क बना लिया और कभी बीमारी तो कभी नौकरी के नाम पर रुपए ऐंठती रही। इस बीच शारीरिक सम्बंध भी बना लिए तथा धमकी देकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए।
शादी का खर्चा भी मांगा
गत दिनों युवती अपने पे्रमी दौसा निवासी आशू मीणा के साथ पुष्कर शादी रचा रही थी। उनकी दिल्ली से बारात आई थी। खास बात यह है कि शादी के खर्चा के लिए भी महिला ने विश्राम को फोन कर पैसे मांगे, लेकिन यह नहीं बताया कि शादी कर रही है। आशू दौसा के एक पूर्व पार्षद का पुत्र है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पहले तो उसने डेढ़ लाख रुपए मांगे फिर वह 55 हजार रुपए तक आ गई। इस दौरान पीडि़त पुलिस के सम्पर्क में था। साइबर सैल की मदद से कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेमी जोड़े को होटल में दबोचा लिया। दिल्ली से जो बाराती आए थे, उनको भी प्रेमी जोड़े की असलीयत का पता नहीं था।
होटल भी चलाया पुलिस ने बताया कि किरण व आशू मीना ने मिल कर दिल्ली व नागपुर में होटल चलाया था, लेकिन उनका व्यवसाय सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वे पुष्कर में एक होटल में शाही अन्दाज में शादी रचाने लग गए।