आखिर दो दशक के इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित दौसा-गंगाप़ुर रेलखण्ड पर डिडवाना तक 35.44 किलोमीटर टे्रक पर पहली बार शनिवार को पूजा-अर्चना कर ट्रेन के इंजन का संचालन किया गया।
2/5
इस टे्रक पर इंजन को चलाकर ट्रायल शुरू कर दिया है। इसके बाद चीफ सैफ्टी कमिश्नर इस टे्रक का निरीक्षण करेंगे।
3/5
मण्डी फाटक पर गेटमैन के हरी झण्डी दिखाते ही लोको पायलट सुरेन्द्रसिंह ने टे्रन को रवाना किया तो वहां मौजूद रेलकर्मियों के चेहरे खिल गए।
4/5
उप मुख्य अभियंता किशनलाल मीना एवं राजीव द्विवेदी भी इंजन में साथ बैठकर गए एवं टे्रक का अवलोकन किया।
5/5
नवनिर्मित टे्रक का निरीक्षण करने के लिए भारतीय रेलवे के चीफ सैफ्टी कमिश्नर मुम्बई सुशीलचन्द 17 एवं 18 को आएंगे। इसके बाद सैफ्टी क्लियरेंस दिए जाने के बाद टे्रन का संचालन किया जा सकेगा।