दौसा

गेहूं से भरा ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर पलटा

घटना में ट्रेलर का खलासी घायल हो गया, गेहूं से भरे कट्टे सड़क पर फैल गए।

दौसाApr 09, 2017 / 08:43 pm

gaurav khandelwal

Wheel-loaded trailer dividers rolled over

मानपुर. राष्ट्र्रीय राजमार्ग 11 पर रविवार को भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहा गेहूं से भरा ट्रेलर पीपलकी के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटा गया। घटना में ट्रेलर का खलासी घायल हो गया। गेहूं से भरे कट्टे सड़क पर फैल गए। इससे कुछ देर के लिए राजमार्ग बाधित हो गया। 
पुलिस ने कट्टों को हटवाकर राजमार्ग सुचारू कराया। पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से टे्रलर पलट गया। इस दौरान आस-पास कोई दूसरा वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। 

Hindi News / Dausa / गेहूं से भरा ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर पलटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.