25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झमाझम बारिश: बस में भरा पानी, आसमान से इस कदर पानी आ रहा था जैसे छत ही ना हो

Rain In Rajasthan: राजस्थान के दौसा से गोलाकाबास चलने वाली राजस्थान परिवहन विभाग की बसें एक वर्ष से लगातार खटारा साबित हो रही है। जिसका नजारा रविवार शाम को गोलाकाबास से दौसा जाने वाली लास्ट गाड़ी में देखने को मिला।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Feb 05, 2024

heavy_rain_in_rajasthan.jpg

राजस्थान के दौसा से गोलाकाबास चलने वाली राजस्थान परिवहन विभाग की बसें एक वर्ष से लगातार खटारा साबित हो रही है। जिसका नजारा रविवार शाम को गोलाकाबास से दौसा जाने वाली लास्ट गाड़ी में देखने को मिला।

heavy_rain_update.jpg

बस में इस कदर पानी आ रहा था कि ऊपर छत ही ना हो। बस की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बरसात का पानी बस के अंदर आने लगा उसकी लाइट भी चिमनी की तरह जल रही थी। जिसकी वजह से चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसे धीरे-धीरे बस को दौसा लेकर आना पड़ा।

heavy_rain_imd_alert.jpg

इस मार्ग पर चलने वाली सभी बसों के हालात यही है। इस रूट पर चलने वाली बसें पूरी तरह से कंडम हो चुकी है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है।