
राजस्थान के दौसा से गोलाकाबास चलने वाली राजस्थान परिवहन विभाग की बसें एक वर्ष से लगातार खटारा साबित हो रही है। जिसका नजारा रविवार शाम को गोलाकाबास से दौसा जाने वाली लास्ट गाड़ी में देखने को मिला।

बस में इस कदर पानी आ रहा था कि ऊपर छत ही ना हो। बस की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बरसात का पानी बस के अंदर आने लगा उसकी लाइट भी चिमनी की तरह जल रही थी। जिसकी वजह से चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसे धीरे-धीरे बस को दौसा लेकर आना पड़ा।

इस मार्ग पर चलने वाली सभी बसों के हालात यही है। इस रूट पर चलने वाली बसें पूरी तरह से कंडम हो चुकी है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है।