दौसा

Weather Update: राजस्थान में यहां बारिश-शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी YELLOW ALERT, स्कूलों की छुट्टी

Dausa Weather Update: दौसा जिले सहित प्रदेशभर में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शीतलहर और बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

दौसाJan 16, 2025 / 10:06 am

Anil Prajapat

Dausa Weather Update: दौसा। जिले सहित प्रदेशभर में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दौसा में शीतलहर और बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं, महुवा में बुधवार शाम को ओले गिरे। सर्दी के चलते आज स्कूलों में छुट्टी घो​षित की गई है। गुरुवार को भी सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर चली सर्द हवाओं ने जिले में ठिठुरन बढ़ा दी। इस दौरान कई जगह हुई रिमझिम बारिश बौर बूंदाबांदी के दौर ने मौसम में एकाएक बदलाव के कारण गलन बढ़ गई। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपा रहा।
इससे पहले दौसा में कई जगह हुई रिमझिम बारिश बौर बूंदाबांदी के दौर ने मौसम में एकाएक बदलाव के कारण गलन बढ़ गई। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपा रहा। बदले मौसम के चलते बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।
Dausa Weather Update

यहां हुई बारिश

दौसा जिले सहित सिकराय, महुवा, बांदीकुई के क्षेत्रों में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर रुक-रुककर चलता रहा। शाम होते ही एक बार फिर मौसम बदल गया और जमकर बारिश हुई। देर रात तक कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा।

आज स्कूलों की छु्टटी

दौसा में तेज सर्दी के चलते जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का गुरुवार का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले संस्थाप्रधान/कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Dausa Weather Update

छाया घना कोहरा, आज भी बारिश का अलर्ट

दौसा जिले में आज भी कई जगह सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। घना कोहरा छाने का असर रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है। इसके चलते वाहनों की गति थम गई। चालकों को वाहनों की हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा। वहीं, ट्रेनें भी देरी से चल रही है। मौसम विभाग ने आज भी दौसा में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
यह भी पढ़ें

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 20 जिलों में कराएगा बारिश, IMD ने दे दिया YELLOW ALERT

यह भी पढ़ें

तड़के मेघगर्जन के बाद शुरू हुई झमाझम बारिश, IMD ने कर दी भविष्यवाणी, इन जिलों में दिया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather News

Hindi News / Dausa / Weather Update: राजस्थान में यहां बारिश-शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी YELLOW ALERT, स्कूलों की छुट्टी

लेटेस्ट दौसा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.