यह भी पढ़ें
IMD Heavy Rain Alert: आखिरकार एक्शन मोड में आया मानसून, आज यहां होगी भारी बारिश, रहें सावधान
वहीं दूसरी तरफ परिसंचरण तंत्र के आगे बढ़ने से शेखावाटी में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बीती रात निम्न दर्जे की बारिश होने से उसम ने सताया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में मौसम शुष्क रहने से उमस का असर रहेगा। सीकर में सोमवार सुबह बादल छाए और नम हवाएं चलने से बारिश के आसार बने। दिन में जिले में कई जगह हल्की बारिश हुई। दोपहर में उसम के कारण देर शाम तक गर्मी का असर बना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। वहीं मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। जिसके कारण पूर्वी राजस्थान के करीब दो दर्जन जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश के आसार नहीं है।
यह भी पढ़ें