घायलों की पहचान विनोद मीना, उगा महावर, और बाबू लाल मीना के रूप में हुई है। विनोद मीना की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर में एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि उगा महावर और बाबू लाल मीना को बांदीकुई उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही टाइगर के हमले के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग की ओर से टाइगर को पकड़ने का प्रयास किए जा रहे है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि वह किसी अन्य व्यक्ति को निशाना न बना सके। टाइगर के हमले के कारण इलाके के लोग भयभीत हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कई लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
दो तीन दिन पहले भी दूसरे गांव में आया था… बांदीकुई में दो तीन दिन पहले भी कोलवा गांव में एक जानवर के मूवमेंट की जानकारी सामने आई थी। अब यह जानवर टाइगर था या कोई ओर, अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जंगली जानवर ने बछड़े का शिकार किया था। किसी व्यक्ति पर हमले का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब महुंखेडा गांव में टाइगर के हमले का मामला सामने आया है। जिसके बाद वन विभाग हरकत में आ गया है।
सरिस्का से आया है टाइगर… महुंखेडा गांव में टाइगर को पकड़ने के लिए सरिस्का से वन विभाग की टीम आई हुई है। जो टाइगर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। टाइगर को ट्रेकुलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि टाइगर सरिस्का से मूवमेंट करते हुए महुंखेडा तक आ पहुंचा है। जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।