लालसोट. सरपंच व वार्ड पंच के चुनावों के लिए हुए मतदान के दौरान अधिकांश ग्राम पचंायतों के मतदान केंद्रों के बाहर तो और भी अधिक हाल खराब रहा। रालावास, सलेमपुरा, डूंगरपुर, राहुवास, रामगढ़ पचवारा, बीछ्या, बीड़ोली, कल्लावा, सोनड़, बिदरखा समेत कई ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा बना रहा। प्रत्याशियों के पर्ची काउंटर पर भी दर्जनों की भीड़ एक दूसरे से सटकर जमा दिखी।
दौसा. लांका मतदान केंद्र के बूथ संख्या 1 पर दोपहर में ईवीएम से बीप की आवाज नहीं आने पर मतदान कुछ देर बन्द रहा। सिकराय तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी गड़बड़ी को सही कराया।
गीजगढ़. पंचायत चुनावों में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को पंचायत समिति सिकन्दरा की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान किया गया। पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग व प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना महामारी एडवाइजरी की पालना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश व कोरोना संक्रमण फैलने का भय मतदाताओं में चुनावी उत्साह के आगे बिल्कुल गायब नजर आया। कस्बे सहित आसपास की पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर गांवों की सरकार बनाने के लिए कोराना का डर को भी मतदाता भूल गए।
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जिया- गांवों की सरकार के लिए मतदान करने आए मतदाता बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के ही लाइन में खड़े नजर आए। मतदाताओं के जोश व उत्साह के आगे प्रशासन की सभी दिशा निर्देश धरे रह गए। पुलिस प्रशासन भी भीड़ के आगे बिलकुल बेबस नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने बिना मास्क वाले मतदाताओं को रोकना भी मुनासिब नही समझा। नवीन ग्राम पंचायत सरूण्डला, रामगढ़ सहित अचलपुरा, टोरड़ा में मतदाताओं में उत्साह ज्यादा नजर आया। रामगढ़ के मतदान केन्द्र पर ईवीएम की फोटो लेने पर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया।