scriptकुशलपुरा में धीमी तो कल्लावास में तेज रही मतदान की रफ्तार | Voting in Kallavas was faster then Kushalpur slow | Patrika News
दौसा

कुशलपुरा में धीमी तो कल्लावास में तेज रही मतदान की रफ्तार

ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पद चुनाव

दौसाOct 07, 2020 / 08:20 am

Rajendra Jain

कुशलपुरा में धीमी तो कल्लावास में तेज रही मतदान की रफ्तार

कुशलपुरा में धीमी तो कल्लावास में तेज रही मतदान की रफ्तार

लालसोट. नवसृजित रामगढ पचवारा पंचायत समिति क्षेत्र में इक्का दुक्का ग्राम पंचायतों को छोड़कर अधिकांश ग्राम पंचायतों में सुबह से मतदान की शुरुआत तेज रही। कई ग्राम पंचायतों में शुरुआती दो घंटे में ही करीब दस प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था। क्षेत्र में कुशलपुरा ग्राम पचंायत में मतदान की गति सबसे धीमी रही। यहां सुबह दस बजे तक मात्र 8.27 प्रतिशत ही मत डाले गए। इसी तरह बीडोली में 9.92, कोलीवाड़ा में 8.89 व जीतपुर में 9.71 कालूवास में 10.03, रामगढ़ पचवारा में 11.41, भांवता में 11.46 और गोपालपुरा में 11.39 प्रतिशत ही मतदान हुआ। कल्लावास में सुबह से ही मतदान की गति तेज रही, यहां सुबह दस बजे तक ही सर्वाधिक 16.61 प्रतिशत मतदान हुआ। बीछ्या में 16, रालावास में 14.77, डूंगरपुर में 16.43, सलेमपुरा में 15.30, नयावास में 15.05, पालुंदा में 15.20 प्रतिशत मतदान हो गया। बारह बजे तक सर्वाधिक मतदान बिदरखा में 33.22 मतदान हुआ।
मतदान केंद्रों के बाहर भी उड़ी धज्जियां
लालसोट. सरपंच व वार्ड पंच के चुनावों के लिए हुए मतदान के दौरान अधिकांश ग्राम पचंायतों के मतदान केंद्रों के बाहर तो और भी अधिक हाल खराब रहा। रालावास, सलेमपुरा, डूंगरपुर, राहुवास, रामगढ़ पचवारा, बीछ्या, बीड़ोली, कल्लावा, सोनड़, बिदरखा समेत कई ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा बना रहा। प्रत्याशियों के पर्ची काउंटर पर भी दर्जनों की भीड़ एक दूसरे से सटकर जमा दिखी।
मशीन खराब होने पर इंतजार
दौसा. लांका मतदान केंद्र के बूथ संख्या 1 पर दोपहर में ईवीएम से बीप की आवाज नहीं आने पर मतदान कुछ देर बन्द रहा। सिकराय तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी गड़बड़ी को सही कराया।
किसी ने सिर पर रखा गैस चूल्हा तो किसी ने हाथ में थामी बाल्टी

रामगढ़ पचवारा (लालसोट). पंचायत चुनावों के दौरान हुए मतदान के दौरान रामगढ़ पचवारा कस्बे में सबसे रंगीन चुनावी नजारा देखा गया। रामगढ़ पचवारा ग्राम पंचायत के लिए सरपंच पद के लिए सर्वाधिक 19 प्रत्याशी होने के चलते यहां मुख्य बाजार से हाई स्कूल जाने वाले मार्ग पर सैकड़ों की भीड़ जमा रही। इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने अपने अपने अंदाज में समर्थकों की मनुहार करते नजर आए। प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव चिन्ह को हाथों में लेकर वोट देने की अपील कर रह थे, इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक अपने सिर पर गैस का चूल्हा भी रख लिया, तो अन्य प्रत्याशी के हाथों में बाल्टी, बेट छड़ी और कोट समेत कई चुनाव चिन्ह नजर आए।
गांवों की सरकार बनाने में मतदाता भूले कोराना का डर
गीजगढ़. पंचायत चुनावों में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को पंचायत समिति सिकन्दरा की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान किया गया। पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग व प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना महामारी एडवाइजरी की पालना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश व कोरोना संक्रमण फैलने का भय मतदाताओं में चुनावी उत्साह के आगे बिल्कुल गायब नजर आया। कस्बे सहित आसपास की पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर गांवों की सरकार बनाने के लिए कोराना का डर को भी मतदाता भूल गए।
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जिया- गांवों की सरकार के लिए मतदान करने आए मतदाता बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के ही लाइन में खड़े नजर आए। मतदाताओं के जोश व उत्साह के आगे प्रशासन की सभी दिशा निर्देश धरे रह गए। पुलिस प्रशासन भी भीड़ के आगे बिलकुल बेबस नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने बिना मास्क वाले मतदाताओं को रोकना भी मुनासिब नही समझा। नवीन ग्राम पंचायत सरूण्डला, रामगढ़ सहित अचलपुरा, टोरड़ा में मतदाताओं में उत्साह ज्यादा नजर आया। रामगढ़ के मतदान केन्द्र पर ईवीएम की फोटो लेने पर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया।

Hindi News / Dausa / कुशलपुरा में धीमी तो कल्लावास में तेज रही मतदान की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो