मंडावरी थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी संजय कुमार के एक वाहन में बैठकर सवाईमाधोपुर से बगड़ी की ओर आने की मुखबिर से सूचना मिली थी। ऐसे में नाकेबंदी कर पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें आरोपी व 20-25 अन्य जने मिले।
पुलिसकर्मियों से मारपीट
पुलिस टीम जब संजय को डिटेन कर गाड़ी में बैठाकर रवाना होने लगी तो पिकअप में बैठे संजय मीना, भोमा , महेश योगी, अजय, दिलखुश जोगी समस्त निवासी महारिया एवं रामवतार मीना निवासी बगड़ी व तीन महिलाओं सहित अन्य 10-15 जनों ने जाब्ते के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करते आरोपी संजय कुमार को पुलिस हिरासत से छुड़वाकर भगा दिया। यह भी पढ़ें
पूर्व विधायक हुड़ला पर लगा नाबालिग पीड़िताओं की पहचान उजागर करने का आरोप, केस दर्ज
आरोपी की तलाश जारी
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और आरोपी को छुड़वाने के मामले में नामजद आधा दर्जन जनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय उर्फ कालू मीना की तलाश जारी है।यह भी पढ़ें