scriptदंगल में लोक संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति | Unique presentation of folk culture in riot | Patrika News
दौसा

दंगल में लोक संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति

पांचोली गांव में कन्हैया दंगल

दौसाJul 10, 2018 / 07:27 pm

gaurav khandelwal

kanhiya dangal

दंगल में लोक संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति

मेहंदीपुर बालाजी. क्षेत्र के पांचोली गांव में कन्हैया दंगल हुआ। इसमें कई पार्टियों ने रचनाओं की प्रस्तुति दी। गणेश वंदना के बाद करौली व दौसा जिले की कई पार्टियों ने धार्मिक व पौराणिक रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर दिया। पौराणिक कथाओं की ढप के साथ प्रस्तुति से प्राचीन लोक संस्कृति का सजीव दृश्य देखने को मिला। दंगल का आनंद लेने के लिए गांव के जलेबी चौक में दिनभर महिला-पुरुषों का जमावड़ा लगा रहा।
प्राण-प्रतिष्ठा आज


मेहंदीपुर बालाजी. नाथ समाज आसन गद्दी हींगवा में बाबा लक्ष्मणनाथ के सान्निध्य में बुधवार को हींगलाज माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिलाध्यक्ष शिवचरण योगी ने बताया कि आरएएस अधिकारी मगनलाल योगी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी।
शिलान्यास समारोह की तैयारियों पर चर्चा


मेहंदीपुर बालाजी. अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन संस्थान की बैठक मंगलवार को खेड़ला गांव में हुई। इसमें 21 जुलाई को होने वाले कुलगुरु समाज के पोथी संग्रहालय शिलान्यास कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया तथा जिम्मेदारी दी। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचंद, प्रांतीय अध्यक्ष रामचरण, उपाध्यक्ष रामकिशोर ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान दौसा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह खेडला, करौली जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, सवाईसिंह पांचोली, अलवर जिलाध्यक्ष मंगूराम, ललित, अक्षय समेत पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कक्षा-कक्षों का निर्माण कराने का आश्वासन


लालसोट. लाडपुरा ग्राम में राजकीय उ”ा प्राथमिक विद्यालय का बीईईओ रामकिशोर मीना ने मंगलवार को निरीक्षण किया। विद्यालय में नामांकन के अनुसार कक्षा-कक्षों की कमी होने पर चिन्ता जताई। उन्होंने कहा कि कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए एसएसए दौसा को अवगत कराया जाए। प्रधानाध्यापक सुरेश त्रिवेदी ने पोषाहार प्रक्रिया की जानकारी दी। बीईईओ ने विद्यालयों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बालकों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। (नि.सं.)
ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित


लालसोट. संवासा गांव में ग्राम सहकारी समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित ऋण माफी शिविर में राÓय सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप करीब दो करोड़ रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समिति के अध्यक्ष कैलाशप्रसाद ने कहा कि सरकार की घोषणा से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को लाभ पहुंचा है। इस मौकेे पर सरपंच जगदीश मीना, शिविर प्रभारी महावीरप्रसाद शर्मा, व्यवस्थापक हरिशंकर मेहरा, जयराम मीना, मीठालाल मीना, नंंदकुमार मीना, रामस्वरुप मीना आदि मौजूद थे।(नि.प्र.)

Hindi News / Dausa / दंगल में लोक संस्कृति की अनूठी प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो